पूर्णिया : तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा के दौरान पूर्णिया कटिहार मार्ग पर उनकी एस्कॉर्ट गाड़ी का भयंकर एक्सीडेंट हो गया। यह घटना सोमवार की रात्रि के लगभग 11:30 बजे की है। इस हादसे में एक जवान की मृत्यु हो गई है एवं 6 गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज पूर्णिया के जीएमसीएच में चल रहा है। घटना के बाद सभी घायलों को जीएमसीएच लाया गया और वहां पर पूर्णिया एसपी एवं कई बड़े-बड़े पदाधिकारी भी पहुंचे।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव की वह एस्कॉर्ट गाड़ी उलटी दिशा से आ रही थी जो एक कार से सीधे टकरा गई। टक्कर के बाद कार के भी परखच्चे उड़ गए।
यह घटना पूर्णिया कटिहार रोड में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी में अप्सरा विवाह भवन के सामने घटित हुई।
तेजस्वी के स्काउट कार्य में लगी जीप में ड्राइवर समेत 7 पुलिस वाले सवार थे।जिस ड्राइवर की मौत हुई है वह शहर के मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के सिपाही टोला का रहने वाला था जिसका नाम मो. हलीम है। जो छ: जवान घायल हुए हैं इनमें से तीन की हालत नाजुक है। जो और जवान घायल हुए हैं उनमें नरेश कुमार सिंह, शंभू कुमार, विजय कुमार,मनीष कुमार रंजन कुमार, अंगद कुमार शामिल हैं। सभी जवानों के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।
जिस कार में टक्कर लगी है उसमे कुल 5 लोग सवार थे। इन पांच लोगों में एक महिला तथा चार पुरुष थे। महिला गंभीर रूप से घायल है और सभी लोग भी घायल हैं। महिला तथा अन्य लोगों का इलाज प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है।
पूर्णिया एसपी उपेंद्र नाथ शर्मा भी घटना अस्पताल पहुंचे और उन्होंने हादसे पर खेद जताया । एसपी ने कहा कि हादसे के तुरंत बाद स्काउट गाड़ी का एयर बैग खुल गया था। एयर बैग की वजह से सभी की जान बच गई। पुलिस विभाग तत्परता से सभी के इलाज के लिए प्रयासरत है। इधर तेजस्वी यादव अथवा राजद के किसी नेता की ओर से इस घटना के संबंध में कोई भी बयान सामने नहीं आया है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार इस एक्सीडेंट के होने का मुख्य कारण एस्कॉर्ट गाड़ी का रॉन्ग साइड से आना है।
Tiny URL for this post: