पूर्णिया: अपने कार्यकाल में मैंने इस पिछड़े इलाके मे हरसंभव विकास कार्य को पूरा कराने का प्रयास किया है।वर्ष 2005 से पहले इस इलाके में सड़कों की क्या स्थिति थी।आज नीतीश जी के शाशनकाल में मुख्य सड़कों को छोड़िए गांव की सड़कें भी चकाचक हो गई है।दस साल बेमिसाल रहा है और पूरे संसदीय क्षेत्र में गांव से लेकर शहर तक कि सड़कों और पुल -पुलियों की सूरत बदल गई है।
उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने रविवार को बिरौली बाजार में प्रधनमन्त्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत फेज 3 धोबगिद्धा से जाने वाली सड़क के शिलान्यास समारोह के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही।इस सड़क की लंबाई 05.160 किमी होगी और इसपर 04.37 करोड़ की राशि खर्च होगी।
श्री कुशवाहा ने कहा कि जब आप सबों ने मुझे वर्ष 2014 में चुनने का काम किया तो उसके बाद से पूर्णिया में कितना विकास कार्य हुआ है।मेडिकल कॉलेज,इंजिनीरिंग कॉलेज कृषि कॉलेज ,पासपोर्ट कार्यालय का निर्माण बीते 10 वर्षों में हुआ है।
ग्रामीण इलाके में सड़कों का जाल बिछा तो शहर में सिक्स लेन सड़क का निर्माण हुआ है।रुपौली प्रखण्ड में जो भी सड़कें बची है उसका भी निर्माण होगा।अब एक काम बचा है, पूर्णिया से हवाई सेवा जो अगले साल शुरू हो जाएगी।उन्होंने कहा कि पूर्व में जो भी सांसद रहे हैं वे आज बड़ो -बड़ी बातें कर रहे हैं,उनसे पूछिये की उनकी क्या उपलब्धि रही है।
सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि जो आज शिलान्यास हुआ है, उम्मीद है कि समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा होगा।स्थानीय लोगों से आग्रह होगा कि वे भी इस निर्माण पर नजर रखें।विधायक बीमा भारती ने सांसद संतोष कुशवाहा को फिर से जिताकर दिल्ली भेजने का आह्वान करते हुए कहा कि रुपौली का विकास सतत जारी रहे इसके लिए यह जरूरी है।
किसी के बहकावे में नही आना है,एनडीए को ही जिताना है।जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि विकास को समझना है तो वर्ष 2005 से पहले इस इलाके की स्थिति को याद करना होगा।विकास जारी है और आगे भी जारी रहेगा जिसके लिए सांसद संतोष कुशवाहा और विधायक बीमा भारती बधाई के पात्र हैं।
विकास को जारी रखना है तो वर्ष 2024 में एनडीए को जिताना है।कुरसेला- बिहारीगंज रेल परियोजना के सपने को पूरा करना है तो संतोष कुशवाहा को जिताकर दिल्ली भेजना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जेडीयू प्रखण्ड अध्यक्ष संजय कुमार मण्डल ने किया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष निरंजन मण्डल,जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार सिंह, संजय राय,महेश्वरी मण्डल ,भवानीपुर जेडीयू प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश दिनकर,मुखिया अनिल कुमार, पप्पू मण्डल,मनोज गुप्ता, अजय कुमार मण्डल,मो आजाद, ओमप्रकाश मण्डल,बबलू कुमार, सुलेखा देवी,सत्येंद्र सिंह, राजेश गोस्वामी, चंदन मजूमदार, आशु अर्णव, अभिमन्यु राय,सुनील जायसवाल, मो समद,सुनील यादव,सुलेखा देवी सहित एन डी ए गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: