पूर्णिया: विहिप पूर्णिया की जिला बैठक मंगलवार को गुलाबबाग पाट व्यवसायी भवन के सभागार में विहिप जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक संचालन विहिप उपाध्यक्ष श्री विनीत भदोरिया ने किया। बैठक में 10 प्रखंडों के अधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार ने कहा कि आगामी मार्च महीने में उतर बिहार प्रांत कार्यसमिति बैठक होनी है।
आप सभी लोग अपने-अपने खंड, उपखंड, पंचायत समिति का सूची अधिकारियों के नाम मोबाइल नम्बर के साथ जमा करें। ताकि प्रांत को सभी इकाई और कार्यों का वृत दिया जा सके। सबसे पहले जिला अध्यक्ष श्री पोद्दार ने उपस्थित अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अयोध्या मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण वितरण में सराहनीय योगदान के लिए धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया। जिला के करीब 1150 गांवों तक अक्षत वितरण किया गया।
सभी प्रखंडों में अक्षत कलश भ्रमण यात्रा निकाली गई। जिसमें विहिप बजरंगदल कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रही। सभी प्रखंड अध्यक्ष को निर्देश दिया गया की जिस जिस गांव मुहल्ले में संगठन का ईकाई नहीं है वहां अविलंब समिति गठित करें। एक एक गांव में विहिप बजरंगदल का समिति होना चाहिए। अपने अपने इकाई में सेवा कार्य चलाएं। लव जिहाद और धर्मान्तरण पर और अधिक सख्ती से कार्य करने की जरूरत है। गौ तस्करी पर अंकुश लगाना अनिवार्य है।
बैठक में के नगर प्रखंड उपाध्यक्ष का दायित्व श्री सुनील कुमार भगत को तथा प्रखंड सह संयोजक का दायित्व श्री दिलीप कुमार सिंह को प्रदान किया गया। नगर सह मंत्री का दायित्व श्री आशीष कुमार झा को प्रदान किया गया। ॐ के उच्चारण से दायित्वों की सम्पुष्टि की गई।
बैठक में जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार, उपाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, विनीत भदोरिया, प्रचार प्रसार प्रमुख मृत्युंजय महान, जिला संयोजक श्री गुड्डू पटेल, जिला गौरक्षा प्रमुख मुकेश कुमार, जिला मिलनकेन्द्र प्रमुख रमण नायक, जिला मठ मंदिर प्रमुख निलाभरंजन झा, जिला समरसता प्रमुख अमित कुमार साह, जिला बलोपाषना प्रमुख अभिनव राज केशरी, नगर उपाध्यक्ष चंदन राज, नगर मंत्री आनन्द कुमार, नगर सह संयोजक राहुल राज, नगर उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, नगर सह मंत्री आशीष कुमार झा, अविनाश, कपिल कुमार, नगर विधि प्रकोष्ठ प्रमुख रंजन कुणाल, अमितेश कुमार, नगर गौरक्षा प्रमुख करण चौधरी,गौरव कुमार, के नगर प्रखंड मंत्री गिरानन्द मेहता, उपाध्यक्ष सुनील कुमार भगत,सह संयोजक दिलीप कुमार सिंह, पुरन्दाहा संयोजक अमित कुमार मिश्रा, गुलाबबाग अध्यक्ष रामप्रवेश पासवान, मंत्री अमित झा,मठ मंदिर प्रमुख संतोष कुमार, पूर्व प्रखंड संयोजक पी के पल्लव,प्रेम कुमार साह,गौरव रंजन, संतोष कुमार, नगर संयोजक ब्रजेश कुमार, नगर सत्संग प्रमुख कृष्ण मोहन, दिवाकर कुमार, चम्पानगर संयोजक मयंक श्रीवास्तव,मिलन केन्द्र प्रमुख नितीश कुमार, विक्रम वीर,सुरज कुछ, रुपौली के विजय यदुवंशी,के नगर प्रखंड के उमेश मेहता,जय नारायण मेहता सहित दर्जनों कार्यकर्ता प्रमुख रूप से शामिल रहे। ऊं के उच्चारण और जय कारा लगाकर बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।