पूर्णिया : दिनाक-07/03/24 को हुसैनाबाद 17-18 रेलवे गुमटी के बीच रेलवे ट्रैक के पूरब में गुड्डू साह उम्र करीब 35 वर्ष पे० विनोद साह सा० तमानगंज थाना कसबा जिला पूर्णियाँ के पेट में चाकू मारकर हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था।
पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णिया के निर्देश पर थानाध्यक्ष सदर द्वारा कांड अंकित कर कांड के उद्भेदन हेतु एक टीम का गठन किया गया।
उक्त टीम के द्वारा कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त दो अभियुक्त 1 रबिन कुमार पे० बौकु साह 2 रबिन साह पे० स्व० बैजु साह दोनों सा० तमानगंज थाना कसबा जिला पूर्णियाँ को 24 घंटों के अन्दर गिरफ्तार कर इस हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए इस घटना के दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
Tiny URL for this post: