राजस्थान/बाड़मेर : भीषण गर्मी को देखते हुए पंछियों की सेवा को लेकर जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से परिण्डा अभियान के तहत् लगातार अलग-अलग स्थानों पर परिण्डे व चबूतरे लगाये जा रहे है । जिस कड़ी में शनिवार को सांसियों का तला में पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में परिण्डे वितरण करने के साथ-साथ परिण्डे लगाने को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
ट्रस्ट से जुड़े संदीप कुमार रामधारी ने बताया कि जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से शनिवार को सांसियों का तला में परिण्डा वितरण व परिण्डे लगाने को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें पंछियों की सेवा को लेकर घर-घर परिण्डे व चबूतरे वितरित किये गये । वहीं टीम के सदस्यों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर परिण्डे व चबूतरे लगाएं गए ।
ट्रस्ट अध्यक्ष व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि भीषण गर्मी के इस दौर में अबोल पक्षियों व पशुओं के लिए मनुष्य ही एकमात्र सहारा है । जो मानवता का परिचय देते हुए जीवदया व करूणा के कार्याें के माध्यम से समस्त प्राणियों की सेवा करता है । ऐसे में हमें निःस्वार्थ भाव से सभी प्राणियों की सेवा करनी चाहिए । अमन ने कहा कि ये मिट्टी के परिण्डे व चुग्गे के लिए चबूतरे प्रकृति में खुशी के रंग भरने वाले, अबोल पंछियों के लिए सहारा बनेंगें ।
इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, हरीश बोथरा, नारायण रामधारी, बसन्त सिसोदिया, संदीप कुमार, चिराग रामधारी, सम्मद खान, वली खान, सुशील, भैरव, सुमन, देवाराम, दानाराम सहित माताएं-बहिनें, बच्चे व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जन कल्याण ट्रस्ट,
बाड़मेर (राज.)
8104123345
7665103969