पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : राष्ट्रीय जनता दल ने वर्चुअल रैली का प्रतिकार करते हुए गरीबों के सम्मान में थाली बजाई । सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घर के आगे प्रवासी श्रमवीरों को सम्मान में थाली बजाते हुए भाजपा की रैली को प्रतिकार किया। राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने बेलौरी में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता रामप्रवेश पोद्दार के आवास पर जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास की अगवाई में थालीपीठ कर सोई हुई बिहार सरकार को जगाने का कार्यक्रम किया।
इसमें राष्ट्रीय जनता दल के जिला के वरिष्ठ नेता एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटू सिंह, युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा उर्फ बंटी, जिला महासचिव रामप्रवेश पोद्दार, जिला प्रवक्ता आलोक राज, व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय मांझी, महेश्वरी यादव, बालेश्वर दास, विनोद मंडल, दिनेश यादव,, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के शंकर ब्रह्मचारी, उमाकांत यादव ,राजेश रमन ,राकेश यादव ,छोटू यादव, जितेंद्र यादव ,नगीना मुखिया ,विकास यादव विनोद चौधरी बबलू चौधरी दिलखुश एवं संजय यादवअन्य उपस्थित नेताओं ने सरकार को कोसते हुए कहा कि बिहार सरकार गरीबों को बोझ समझ रही है। हद तो तब हो गई कि प्रवासी मजदूरों को बिहार सरकार अपराधी की संज्ञा दे दी। बिहार सरकार ने यह भी माना कि प्रवासी श्रम वीरों को बिहार लौटने पर विधि व्यवस्था का डर सताने लगी है। राजद नेताओं ने कहा कि यही शर्म वीर आगे आने वाला चुनाव में बिहार सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी और राष्ट्रीय जनता दल के पक्ष में गोलबंद होकर खड़ी रहेगी एवं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेगी एवं इस सोई हुई सरकार एवं इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी ।