पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गायत्रीनगर तेलडीहा गांव से शनिवार को एक किशोर के गायब होने से स्वजन काफी परेशान हो गए हैं तथा उसकी खोजबीन लगातार कर रहे हैं, परंतु उसका पता नहीं चल पाया है। मौके पर किशोर मनीष कुमार उम्र 15 वर्ष के पिता मुंद्रिका झा उर्फ नटाय झा ने बताया कि वे गांव में छोटी दुकान चलाते हैं। उन्होंने अपने पुत्र मनीष कुमार को 290 रूपये देकर गांव के ही एक दुकान से सामान लाने को भेजा।
जब वह काफी देरतक नहीं आया, तब उसे खोजने उस दुकान पर गए, दुकानदार ने बताया कि उसका लडका मनीष तो यहां आया ही नहीं है। वे काफी चिंतित हो गए तथा उसका पता लगाने लगे। ऐसा कभी नहीं हुआ था कि वह गायब हो जाए। उन्होंने अपने सगे-संबंधियों से भी जानकारी ली, परंतु कहीं नहीं पता चल पाया। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि उन्हें अगर उनका पुत्र मनीष कुमार मिलता है तो वे उनके मोबाइल नंबर 7903198491 पर जरूर फोन कर अवगत कराएं। सभी स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Tiny URL for this post: