पूर्णिया : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दिया गया है। संख्यां 60 रुपौली विधानसभा के उपचुनाव के मतदान की तिथि 10 जुलाई 2024 को होगी। जिलाधिकारी सह जिला मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार ने बताया की 14 जून 2024 से नामांकन शुरू हो जाएगा जिसकी अंतिम तिथि 21 जून 2024 है । निर्देशन पत्र के जांच की तिथि 24 जून 2024 को है।
नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून 2024 एवं मतगणना 13 जुलाई 2024 को होगी। निर्वाची अधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि 14 जून 2024 से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। मतदान 321 केंद्रों पर होगा । रुपौली विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 3135 99 है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 161688 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 151895 तथा अन्य 16 हैं।
विधानसभा उप चुनाव 2024 की पूर्व तैयारी को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में निर्वाची पदाधिकारी एवं कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी कार्यालय में किया गया।
जिलाधिकारी ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव 2024 के निमि चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता धमदाहा, कोषांगो के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा से संबंधित तथा डिस्पैच सेंटर पर सुगम व्यवस्था की तैयारी, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था, वाहनों की व्यवस्था, अर्धसैनिक बलों के आवासन, परिवहन, अंतर्जिला सीमा पर चौकसी बढ़ाने,चेक पोस्ट पुलिस, परिवहन, उत्पाद आदि के माध्यम से पर्यवेक्षण, सीसीए की कार्रवाई, सेक्टर पदाधिकारी, फ्लाइंग स्क्वायड टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम, शराब बंदी का कड़ाई से अनुपालन,सोशल मीडिया पर निगरानी, इवीएम डिस्पैच सेंटर की सिक्योरिटी, चिन्हित 85 प्लस वृद्धजन एवं 40% से ऊपर दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था जो मतदाता केंद्र पर जाने में सक्षम नहीं है उन्हें सुनिश्चित कराने आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया हैं।