पूर्णिया: अनुमंडल अंतर्गत कोशीशरण देवोत्तर पंचायत के मलिनियाॅ ग्राम के शांतिदेवी पथ से नशा घाट होते हुए कचहरी बलुआ तक जाने वाली सड़क में कुड़वा टोला के समीप लगातार सातवीं बार सड़क टूट गया है, जिस कारण आवागमन बाधित है। हलांकि कुछ दिन पुर्व यहाँ पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बांस का चचरी बनाकर आवागमन चालू किया गया था। लेकिन अब फिर से जब बारिश होने के कारण पानी का बहाव तेज हुआ तो चचरी के दोनों तरफ ज्यादा सड़क टूट गया है और पुनः आवागमन बाधित हो गया है। जबकि इस सड़क मार्ग से दो जिला अररिया, पुर्णियाॅ के दर्जनों ग्रामीण के हजारों लोग रोज सफर करते हैं।
इस गंभीर विषय को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पुर्व राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य सह वरिष्ठ कार्यकर्ता शशि शेखर कुमार ने बनमनखी अनुमंडल प्रशासन और जिला प्रशासन से अविलंब इस सड़क मार्ग मे टूटे हुए स्थान को मरम्मत कर आवागमन बहाल करने का आग्रह किया है। शशि शेखर ने कहा अगर समय रहते प्रशासन इस समस्या का समाधान नही किया तो मलिनियाॅ ग्रामवासी आंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी सारी जवाबदेही अनुमंडल प्रशासन और जिला प्रशासन की होगी।
Tiny URL for this post: