पूर्णिया, शम्भू कुमार रॉय: बायसी(पूर्णिया).ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पूर्णिया सांसद संतोष कुशुवाहा, एसडीओ कुमारी तोसी, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहिद रजा एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कुर्बान अली एवं अधिकारियों की टीम ने बायसी बाजार में मनरेगा के तहत बने सेड का निरीक्षण किया। उसके बाद अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शहीद रजा के कार्यालय परिसर में सभा को संबोधित किया। ग्रामीण वी8 मंत्री के पहुंचते ही जदयू कार्यकत्ता एवं वरिष्ठ नेताओ ने मंत्री श्रवण कुमार एवं सांसद कुशवाहा का माला पहनना कर एवं बुके देकर भव्य स्वागत किया।
सभा को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहां की सरकार हर व्यक्ति तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है। सांसद संतोष कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री को हर व्यक्ति की चिंता है जिसके लिए वह लगातार निरंतम कार्य कर रहे हैं, मौके पर जितेंद्र यादव, शैलेश कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सकलूरहमान, उपाध्यक्ष नजीर आलम, फिरोज आलम मंजूर आलम, अल्पसंख्यक जिला प्रवक्ता जुल्ककर नैन, प्रखंड सचिव खालिद अनवर, फैजान अशरफ एवं मो. खुर्शीद आलम आदि मौजूद थे।