पूर्णिया: सदर विधायक विजय खेमका ने बिहार विधान सभा अध्यक्ष चुने जाने पर नन्द किशोर यादव जी को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी है। श्री खेमका ने अपने शुभकामना सन्देश में कहा कि योग्य पद पर सुयोग्य व्यक्ति आसीन हुए है। जो एक लम्बे विधायी एवं राजनितिक अनुभव के धनी है। श्री नन्द किशोर बाबु की सुयोग्यता इसी से जानी जाती है कि स्पीकर पद पर उनका चुनाव पक्ष और विपक्ष की आम सहमती से निर्विरोध हुआ है। मैं उनके उज्जवल राजनितिक भविष्य की कामना करता हूँ।
Tiny URL for this post: