पूर्णिया: सदर विधायक विजय खेमका ने सप्तदश बिहार विधानसभा के एकादश सत्र की कार्यवाही में भाग लिया तथा क्षेत्र सम्बन्धी विषयों को शून्यकाल, ध्यानाकर्षण, तारांकित प्रश्न, निवेदन एवं याचिका के माध्यम से सदन में रखा |
पूर्णिया नगर निगम अंतर्गत अब्दुल्ला नगर के वार्ड 42 में खाता संख्या 120 की जमीन पर बसे हुए वासगित पर्चाधारी, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी एवं 10 हजार रिहायशी आबादी को प्रशासन द्वारा कोर्ट के आदेश पर खाली कराने से बचाने के लिए और उन सभी को मालिकाना हक़ दिलाने हेतु सरकार से पटना उच्च न्यायलय में अपील करने की मांग की | इस महत्वपूर्ण विषय पर माननीय अध्यक्ष बिहार विधान सभा ने संज्ञान लेने की बात कही |
केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से समन्वय पर बिहार राज्य आबदा प्रबंधन प्राधिकरण का लगभग 9600 आपदा मित्रों / सखियों का निश्चित मानदेय तय करने के साथ स्थायी नियुक्ति हेतु विधायक ने सदन का ध्यान आकृष्ट कराया | याचिका के माध्यम से नगर निगम अंतर्गत वार्ड – 40 गुलाबबाग हांसदा बनवासी कल्याण आश्रम के खेल मैदान में गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र निर्माण कराने की मांग की |
विधायक ने सदन में पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत गौरा पंचायत के मझुआ विष्णुदेव चौहान के घर से चौहान टोला तक कच्ची पथ का पक्कीकरण कराने का निवेदन दिया | विधायक ने माननीय मुख्यमंत्री को उर्जा विभाग में वर्ष 2013 से कार्यरत आर आर एफ एवं एम् आर सी का समायोजन विभाग में करने एवं अब्दुल्ला नगर वार्ड 42 के मामले को पत्र के माध्यम से संज्ञान में दिया |
Tiny URL for this post: