पूर्णिया: पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के बियारपुर पंचायत में डलिया से गोरध आदिवासी टोला तक लगभग 1.4 किमी लम्बी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कार्य का शुभारंभ पर फूलो देवी, शिवराज उरांव तथा समिति सदस्य रविन्द्र यादव ने श्रीफल तोड़ा। सड़क निर्माण पर ग्रामीणों ने प्रशन्नता जाहिर करते हुए अपने विधायक को पुष्प माला से स्वागत किया।इस अवसर पर श्री खेमका ने सबों का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले समय में पूर्णिया विधान सभा की कोई भी सड़क कच्ची नहीं रहेगी। सरकारी योजना का लाभ लाभुक के परिवार तक पहुंचे इसका मेरे द्वारा भरपूर प्रयास है। जनता की सेवा एवं पूर्णिया का विकास मेरा संकल्प है।
भविष्य में ईस्ट ब्लॉक के सरल आवागमन के लिए दमका, बिक्रमपट्टी, मारा धार तथा कौशल्या घाट पर पक्की पुल निर्माण का प्रस्ताव सरकार के पास प्रस्तावित है। शहर को जाममुक्त बनाने के लिए पांच स्थानों पर फ्लाई ओभर तथा रेलवे लाईन के पांच स्थानों पर आरओबी निर्माण का प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है। विधायक ने कहा पूर्णिया के विकास और जनता की सहूलियत के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ा जायेगा। शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा नेता बिरेन्द्र सिंह, राजेश पोद्दार, बिमल मंडल, बिनोद मेहता, बिक्रम उरांव, गणेश चौधरी, गोपाल उरांव, धीरेन्द्र चौधरी, दिनेश साह, सुरेश साह, कुंदन सोनी, सुकेश पाल सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।