पूर्णिया: पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत ईस्ट ब्लॉक के गौरा पंचायत में अलग अलग स्थानों पर तीन सड़क का शिलान्यास सदर विधायक विजय खेमका ने फीता काटकर किया। शिलान्यास स्थल पर मंडल अध्यक्ष स्थनीय मुखिया तथा बूथ अध्यक्ष ने श्रीफल तोड़ा। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधायक का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया तथा फुलमाला पहनाकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा तीन सड़क शिव मंदिर गौरा से भोगा मंदिर, देवकृष्ण टोला से सोनेलाल यादव टोला तथा नन्द लाल भगत के घर से रजवाड़ा के घर तक की कुल लम्बाई 4.820 किमी है तथा निर्माण सह मेंटेनेन्स की कुल राशि लगभग 2 करोड़ 24 लाख है। तीनों सड़क के निर्माण से पंचायत के लोगों का आवागमन सुलभ होगा। विधायक ने कहा आनेवाले समय में पूर्णिया विधानसभा की कोई भी सड़क कच्ची नहीं रहेगी। सड़क निर्माण की दिशा में मेरा प्रयास निरंतर जारी है। पूर्णिया सभी क्षेत्रों में विकास की ओर अग्रसर है। पूर्णिया की सेवा मेरा संकल्प है।
विधायक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार सहित देश की जनता का अटूट विश्वास है। आज मोदी के नेतृत्व में देश का मान सम्मान दुनिया में बढ़ा है। देश में गरीबों को केंद्र की सभी योजनाओं का लाभ पहुँच रहा है। विपक्षी दलों की कारगुजारी तथा उनके नेताओं के दोहरे चाल चरित्र चेहरों से देश की जनता वाकिफ है। कांग्रेस सहित विपक्षी दलों को देश की जनता ने रिजेक्ट कर दिया है। विधायक ने कहा आनेवाले लोकसभा के चुनाव में बिहार सहित देश में चार सौ के पार सीटें लाकर भाजपा की सरकार बनेगी तथा नरेंद्र भाई मोदी पुनः देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा नेता मनोज साह, दशरथ चौहान, कन्हैया झा, मंगल पोद्दार, ज्योतिष ठाकुर, बादल यादव, उदय ऋषि, राजेश साह उर्फ़ मंटू, रविन्द्र मालाकार, मनोज गोश्वामी, मुखिया दिलीप चौहान सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।