टीकापट्टी शिवालय, मोहनपुर सहित अनेक जगहों से निकली शोभायात्रा
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: घर-घर भगवा छाएगा, हर घर खुशियां आएगा की आध्यात्मि गुंज से टीकापट्टी थाना एवं मोहनपुर ओपी का पूरा क्षेत्र गुरूवार को रामनवमी के अवसर पर निकाले गए शोभायात्रा से भक्तिमय हो उठा। इसका नेतृत्व बजरंगदल के अभिनवराज, हिंदू वाहिनी के प्रखंड अध्यक्ष सनोज चौबे, पूर्व मुखिया अंबिका पासवान कर रहे थे, जबकि बीडीओ परशुराम सिंह, सीओ राजेश कुमार सहित थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, मोहनपुर ओपी अध्यक्ष जीवेश कुमार ठाकुर, रूपौली थानाध्यक्ष महादेव कामत इसकी सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए थे। शोभायात्रा टीकापट्टी एवं मोहनपुर ओपी के अधिकांश गांवों से गुजरती हुई, फिर से वापस अपने-अपने स्थान पर लौट आयी। इसके लिए सबसे पहले नेतृत्वकर्त्ताओं ने टीकापट्टी स्थित शिवालय एवं मोहनपुर ओपी प्रांगण स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा उनका आशीर्वाद लेकर शोभायात्रा निकाली।
सभी श्रद्धालु अपने-अपने हाथों में पारंपरिक हथियार लिये हुए तथा घर-घर भगवा छाएगा, हर घर खुशियां आएगा, जय श्रीराम-जय श्रीराम का आध्यात्मिक उदघोष कर रहे थे। पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। क्षेत्र में जगह-जगह महिलाओं द्वारा इस शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया तथा जयश्रीराम के नारे लगाए। इसमें बडी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल थे। इनके अलावा अमित कुमार, कौरव कुमार, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, गुलशन कुमार, रजनीश कुमार मंडल, सनी कुमार, मुखिया शांति देवी, मुखिया अमीन रविदास, मुखिया शीला भारती, मुखिया सुलोचना देवी, उपमुखिया सुमन कुमार सहित सैकडो की संख्या में बजरंगदल के सदस्य मौजूद थे।
