सहरसा, अजय कुमार: कटिहार के बी.पी.एस.सी हाई स्कूल मनिहारी में 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2023 तक आयोजित हो रहे द्वितीय बिहार राज्य जूनियर सेस्टोबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सहरसा जिला की टीम शनिवार को रवाना हुई। जिला की इस टीम को सचिव राजकिशोर गुप्ता, कोच ब्रजेश कुमार, टीम मैनेजर दीपक यादव, सहरसा पब्लिक स्कूल के निर्देशक इंजीनियर राजेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जिले की टीम में बालाजी, कैप्टन आयुष्मान ,ब्रजेश,अभिमन्यु, आशीष, नवीन सिंह ,दिलकुश,ओमप्रकाश,चांद वीर, राजेश,अमरजीत शामिल थे। सचिव राज किशोर गुप्ता ने कहा कि बहुत गर्व की बात है कि खेल के क्षेत्र में सेस्टोबॉल उभरता हुआ खेल है।
जिसमें कम संसाधन में खिलाड़ी बेहतर प्रर्दशन कर आगे बढ़ रहे हैं। मौके पर सेस्टो बाल के अध्यक्ष आनंद झा ने बताया कि पहली बार सहरसा जिला की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रही है जो गर्व की बात है । उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को बधाई और शुभकामनाएं दी ।मौके पर संरक्षक प्रमोद झा ने बताया कि इससे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होगा और नया खेल के आने से सहरसा के बच्चों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगा। इस अवसर पर सभी संघ के अध्यक्ष, सचिवने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।