सहरसा, अजय कुमार : जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 9 करोड़ 53 लाख,21 हजार 900 रुपये की लागत से बनने वाली 8.120 किमी एमआरएल 14 अतलखा से भौरा भाया झिटकीया घाट जाने वाली सड़क का सांसद दिनेश चंद्र यादव के द्वारा रविवार को फीता काटकर शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र सहित अन्यान्य क्षेत्र में विकास कार्य हमारी प्राथमिकता है।चाहे रेलवे हो सड़क सभी जगहों पर लोगों के सुविधा के लिए कार्य किया जा रहा है।वही सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के सहयोग से एनएच का निर्माण कार्य चल रहा है ।
उसमे तेजी लाकर ससमय कार्यवधि पर पूर्ण किये जाने का आग्रह किया है।इस बात को लेकर केन्द्रीय मंत्री ने भी अधिकारियों एवं एजेन्सी को निर्धारित समय सीमा पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है।इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओ ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन, रतन कुमार सिंह,अमर यादव, विनय यादव,जवाहर यादव,राजेंद्र कुमार उर्फ डब्लू, डॉ लुतफुल्लाह,अभिषेक रिक्की उर्फ बाबू,नीरज यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।