सहरसा/अजय कुमार : शनिवार को जाने माने कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा कैंसर रोग और उसके रोक थाम पर कॉलेज के व्याख्यान हॉल में परिचर्चा की गई। इस सीएमई कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. मुकुल कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी सम्मानित सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बाहर से आने वाले डॉक्टरों में डॉ. दिलीप कुमार एचओडी, पीएमसीएच, डॉ. आर एन टैगोर कैंसर विशेषज्ञ, डॉ. राकेश कुमार राजू पी एम सी एच ने कैंसर जैसे घातक बीमारी पर परिचर्चा सह ओ पी डी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल के प्रोफेसर डॉ. अवनीश कर्ण जेनरल सर्जन की देख रेख में कार्यक्रम को संचालित किया गया। ज्ञात हो कि हॉस्पिटल में ऑनकोलोजी कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ. सन्नी झा कैंसर रोगियों का ईलाज कर सही परामर्श भी दे रहे हैं।
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में वक्ताओं ने कैंसर कैसे जानलेवा हो जाता है, कैंसर को फैलने से किस स्टेज पर रोका जा सकता है और कब यह ला – ईलाज हो जाता है उसपर बारी बारी से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के शुरुआत में बाहर से आए कैंसर रोगियों का ओपीडी कर सघन जाँच भी किया गया। मेडिकल कॉलेज के सभी बेच के एमबीबीएस छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हॉस्पिटल के मार्केटिंग टीम व सभी कर्मी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वहीं कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के सभी फेकेल्टी व सम्मानित डॉक्टर भी मौजूद रहे।
संस्थान के संस्थापक आर के सिंह व श्री नारायण फाउंडेशन के मैंनेजिंग ट्रस्टी कामेश्वरी कुमारी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हमारे संस्थान में आधुनिक सुविधा से लैस एक कैंसर हॉस्पिटल काम करना शुरू कर देगा, इस पर काम चल रहा है। फिलहाल संस्थान में टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान के पूर्व रेडियोलोजिस्ट डॉक्टर अंकुर चाँद बैठने लगे जो कैंसर जैसे घातक बीमारी का गहन जांच शुरू कर दिया है।
Tiny URL for this post: