सहरसा/अजय कुमार : लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही जन सुराज ने जिला स्तर पर पार्टी की कमिटी गठित कर दी है। गठित समिति के युवा ज़िलाध्यक्ष संघर्षशील सहरसा के सर्वांगीण विकास के लिए वर्षों से संघर्षरत युवा क्रान्तिकारी सोहन झा को बनाया गया।
युवा ज़िलाध्यक्ष मनोनीत होने पर सोहन झा जन सुराज अभियान के प्रणेता प्रशांत किशोर एवं संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा की मुझ पर विश्वास करके मुझे जन सुराज का युवा ज़िला अध्यक्ष पद का दायित्व देने के लिए जनसुराज अभियान के प्रणेता प्रशांत किशोर एवं जन सूराज संगठन का ह्रदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आश्वस्त करता हूं कि मुझे मिले इस दायित्व का मैं पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन करूंगा।
वही प्रशांत किशोर एवं संगठन के उम्मीद पर खड़ा उतरूंगा एवं जनसुराज का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा। सोहन झा ने संगठन के ज़िलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, सभापति पूर्व विधायक जफर आलम, एवं महासचिव नवल किशोर सिंह को बनाए जाने पर हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई दी और कहा की संगठन के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सहरसा में मज़बूत संगठन बनाई गई है। ऐसे अनुभवी नेतृत्व में पूरे ज़िले में संगठन काफ़ी मज़बूत होगा। पार्टी कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ संगठन की मज़बूती के लिए काम करेंगे।
जिला कार्यवाहक समिति मे मनोनीत किए गए अन्य प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष, महासचिव एवं उपाध्यक्ष जिला किसान प्रकोष्ठ के शिवकुमार यादव एवं महिला सेल का जिला अध्यक्ष श्वेता गुप्ता युवा अनुमंडल अध्यक्ष रजनीश कुमार, कार्यालय प्रभारी बिमलकांत मिश्रा सहित गठित समिति के सभी सदस्यों को बधाई दी।
Tiny URL for this post: