सहरसा,अजय कुमार : जिले के सलखुआ थाना पुलिस ने बाइक समेत 104 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप को जब्त करने में सफलता पाई है। इस दौरान पुलिस को देख तस्कर भागने में सफल हो गया।
पुलिस के अनुसार सलखुआ थाना में पदस्थापित पुअनि सोनू कुमार के नेतृत्व में सस्त्रबल महादेव मठ – हरिपुर मार्ग होकर गुजर रहा था कि एक बाइक सवार पुलिस को देख भागने लगा।
इस दौरान बाइक गिर जाने के कारण बाइक छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने बाइक जप्त कर बाइक पर लदे बोड़ा की तलाशी लेने पर 104 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद हुआ। तस्कर मक्का फसल का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया।
सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि पुलिस गस्ती के दौरान सितुआहा पंचायत के महादेव मठ – हरिपुर मार्ग से गुजर रहा था कि एक बाइक सवार पुलिस वाहन देख भागने लगा। जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़ने का प्रयास किया।लेकिन उक्त व्यक्ति बाइक छोड़ फरार हो गया।
Tiny URL for this post: