पूर्णियाँ, वि० सं० अरुण कु० सिंह: जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया के परिसर में विगत वर्षों की भांति सरस्वती पूजन कार्यक्रम का धूमधाम से आयोजन किया गया। इसमें अधिवक्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। किया गया। इस अवसर पर परंपरा के अनुसार 50 वर्ष न्यायिक सेवा पूर्ण करने वाले अधिवक्ताओं को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वाले अधिवक्ताओं में शोभा कांत झा, शिवकुमार गुप्ता, मो० नाजिम भी उपस्थित थे जिन्हें शॉल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। सम्मानित किए जाने हेतु नामित अधिवक्ताओं में मो० मोजीब अख्तर खान, आर० सी० झा एवं मो० के० एम० ए० एम० कुरेशी कार्यकर्म में नहीं पहुंच पाए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे अधिवक्ता गौतम वर्मा। वहीं वरीय अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने कार्यक्रम में उपस्थिति तमाम न्यायधीशों एवम अधिवक्ताओं का स्वागत किया। इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था।
जिनमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ, षष्ठम, सप्तम, नवम, विशेष उत्पाद न्यायाधीश प्रथम एवं ए० सी० जे० एम० प्रथम भी उपस्थित थे। अधिवक्ताओं में संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी, राजीव शरण, बिभाकर सिंह, मो० बद्दीउज्जमा, फूल झा, हरेराम ठाकुर, प्रभारी सचिव सुमन जी प्रकाश सहित अन्य कई अधिवक्ता गण भी उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी द्वारा किया गया। तमाम उपस्थित न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किया तथा सरस्वती पूजन एवं अधिवक्ताओं को सम्मानित करने की परंपरा का तारीफ करते हुए कहा की विद्या की देवी मां सरस्वती पूजन एवं विद्वान वारिय अधिवक्ताओं को सम्मानित करने की परंपरा को भविष्य में भी बरकरार रखना चाहिए। ज्ञात हो की जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया में विद्या की देवी मां सरस्वती-मंदिर में प्रतेक वर्ष बड़े ही धूम-धाम से मां शारदे की पूजा-अर्चना की जाती है, प्रसाद वितरण किया जाता है, इसमें तमाम अधिवक्ता गण बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।
Tiny URL for this post: