पूर्णिया: जिले के अमौर पुलिस ने सात फरार वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि वर्षों से फरार वारंटी मोहम्मद जफरुल साकिन महेशबथना कांड संख्या जीआर 366/2007.तोहिद साकिन सलता सीए 280/2007.सुन्दर हरिजन साकिन मच्छटटा सीए1348/21.मो रोजित एवं इद्रिस दोनो साकिन मिलकी जीआर1884/22.मो मिनहाज उर्फ मिन्नी जीआर 2801/20.मो रहमतुल्लाह साकिन बहुरा अमौर थाना 9/2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तारी के दौरान थानाध्यक्ष विजय प्रकाश दल बल के साथ मौजूद थे।
PURNIA NEWS: 70वीं बीपीएसी परीक्षा में धांधली एवं घोटाले के विरूद्ध जोरदार ढंग से रूपौली बंद
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 70 वीं बीपीएसी परीक्षा में धांधली एवं घोटाले के...