पूर्णिया : अनन्या फाउंडेशन के तरफ से शिवानी सिंह द्वारा महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए लगातार मेहनत करती दिख रही है।शिवानी सिंह माताओं व बहनों को अपने बनाये पाठशाला में अपने खर्च पर शिक्षा की अलख जगा रही है।
बताते चलें कि महिलाओं को श्यामपट्ट ,पेंसिल तथा मास्क का भी इनके द्वारा वितरण किया गया ।शिवानी सिंह इतना ही नही कर रही बल्कि अपने आसपास व गांव में रहने वाली भी उपलब्ध करवाई।
वे लगातार लीगों खास कर महिलाओं को सचेत करती है कि कोरोना में किस प्रकार खुद को सुरक्षित रखा जाए । अपने साथ-साथ अपने आसपास के वातावरण को भी कैसे स्वच्छ बनाया जाए इसके लिए भी महिलाओं को लगातार जागरूक कर रही है।