पूर्णिया: प्रतिवर्ष र्की भांति इस वर्ष भी रामनवमी का शोभायात्रा आपसी प्रेम सौहार्द एवं भाईचारा के बीच संपन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक समस्त पूर्णिया की जनता सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को इस बात के लिए बहुत-बहुत आभार प्रकट किया है। इन्होंने अपनी गंगा जमुना तहजीब को बनाए रखा है। उन्होंने कहा की पूर्णिया की यह शोभायात्रा अन्य जिला एवं प्रदेश के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हो रहा है।
इस शोभायात्रा की विशेषता रही है, क्या कई मुस्लिम भाइयों ने भी राम भक्तों का पुरजोर स्वागत किया। साथ ही उन्हें राम की मूर्ति रामायण एवं रामकथा से संबंधित पुस्तके भेंट की। काश अन्य जिला पूर्णिया के रामनवमी जुलूस का अनुसरण करते हुए नफरत को त्याग कर सर्व धर्म संभव की भावना के साथ मिलकर सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के साथ एकजुट होकर स्वावलंबी भारत के निर्माण में मिल जुलकर कार्य करें और देश को परम वैभव की ओर ले जाए।
Tiny URL for this post: