सहरसा, अजय कुमार: श्री खाटू श्याम भक्त मंडल द्वारा शनिवार की सुबह श्री खाटू श्याम भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया जाएगा। खाटू श्याम के आयोजक राजेश यादव का ने बताया कि यह निशान यात्रा श्रीनिवास भीमसरिया स्मृति भवन से शंकर चौक होते हुए श्याम मंदिर तक भव निशान यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी शुरुआत 6:30 सुबह में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खाटू श्याम भक्त मंडल के तत्वावधान में श्री बड़ी दुर्गा स्थान स्थित श्याम मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय खाटू श्याम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर उमा लहरी,प्रमोद त्रिपाठी, रवि शर्मा एवं श्वेता अग्रवाल के द्वारा बाबा श्याम के भजनों का आयोजन किया जाएगा।