पूर्णिया, किशन भारद्वाज: अयोध्या में श्रीराम मंदिर उद्घाटन एवं प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर बैसा प्रखंड क्षेत्र के राम भक्तों ने भी पूरे जोश के साथ इस पावन उत्सव को मनाया। इस अवसर पर बैसा प्रखंड के रौटा में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में युवाओं द्वारा जहाँ दिन भर राम भजन गाया गया, वहीं शाम को सम्पूर्ण मंदिर परिसर को दीपो से सजाया गया। मंदिर में संध्या आरती का मनोरम दृश्य देख साक्षात लगा कि देवी-देवता भगवान श्रीराम का स्वागत करने पहूंच गए हैं। साथ ही ऐसा लगा रहा था कि श्रद्धालु इस मनोरम दृश्य को अपने दिल के आइने में उतार लेना चाह रहे हों। वहीं श्रीराम जानकी मंदिर के पुरोहित पंडित यमुना झा के द्वारा प्रभु श्रीराम व माता जानकी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।
पूजा आरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर के पुरोहित ने बताया कि ये क्षण आलौकिक है। उन्होंने कहा कि ये क्षण पवित्र है। प्रभु राम का हम सबपर आर्शीवाद है। ये कितनी बड़ी राम कृपा है कि हम सब इस पल को जी रहे हैं और इसे होते देख रहे हैं। मौके पर युवाओं द्वारा आयोजित इस पावन उत्सव में अंकित राज, कुणाल भारद्वाज, पिंटू कुमार, निखिल विश्वास, श्याम, विकाश, सूरज, रोहित साह, राजू श्रीवास्तव, विशाल विश्वास, गुड्डू, भवेश, शिवम, शुभम, रितेश दास आदि उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: