पूर्णिया: ठाकुर पर दिए बयान को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना पूर्णिया के जिलाअध्यक्ष रंजन कुणाल ने कहा की साथियों आरजेडी सांसद मनोज झा के बयान से दुखी हूं। राजपूत समाज को टारगेट करके जो अभद्रता का परिचय दिया है, उनका हम लोग विरोध करते हैं। पहले भी मनोज झा ने सर्वण आरक्षण बिल पर राज्यसभा में बायकाट किया था। इतने गंदे और घटिया नेता का बयान बहुत ही अशोभनीय है। उन्होंने इन नेताओं को यह नहीं मालूम है कि राजपूत नहीं होता तो आज राज नहीं करता, ना यह देश होता, राजपूतों की कुर्बानी को यह गंदे नेता भूल चुके हैं।
ऐसे ही गंदा और घटिया नेता कुर्सी के लालच में अपनी असभ्यता का परिचय देता है। मनोज झा ऐसे नेता से कोई भी उम्मीद नहीं की जा सकती है। इसलिए श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना इसका पूर्ण विरोध करती है और उनकी बयान की निंदा करती है। कोई भी मुद्दा होता है, राजपूत को ही टारगेट किया जाता है। उन्होंने कहा मनोज झा ऐसे घटिया नेता का बहिष्कार और पुतला दहन करेंगे।
Tiny URL for this post: