राजस्थान : थार नगरी बाड़मेर की दुर्गा रेजिडेन्सी में वगतावरमल राणामलजी लूणिया परिवार की ओर से निर्मित श्री वांकल मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा आगामी 20 फरवरी से 22 फरवरी के मध्य तीन दिवसीय श्री वांकल माता मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शुक्रवार को आयोजक व अध्यक्ष वगतावरमल लूणिया, संरक्षक भूरचन्द बोहरा मारसा व महोत्सव समिति के संयोजक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में कार्यालय का मां वांकल व गणपति की पूजा-अर्चना से श्रीगणेश हुआ ।
श्री दुर्गा रेजिडेंसी परिसर में आयोजित कार्यालय श्रीगणेश का आगाज मां वांकल व रिद्धि-सिद्धि के दाता श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना से हुआ । तत्पश्चात् विधिवत् समस्त विभागों के संयोजकों, सह-संयोजकों व सदस्यों के साथ बैठक आयोजित हुई । बैठक में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर होने तमाम प्रकार के कार्याें व व्यवस्थाओं को पर गहनता से चर्चा व विचार-विमर्श किया गया । उपस्थित सदस्यों ने आवश्यक देते हुए अपनी बात रखी ।
महोत्सव समिति के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जिस प्रकार हम सब एकजुट होकर इस दैवीय कार्य में अपना सहयोग कर रहे है, इससे स्पष्ट है कि श्री वांकल माता मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा भव्य व ऐतिहासिक होगी । इस प्रतिष्ठा को वर्षाेंवर्ष तक स्मरण रखा जायेगा । अमन ने कहा कि हम मां वांकल के इस दैवीय कार्य को तन्मयता व स्वयं का कार्य समझते हुए करें ताकि सम्पूर्ण प्रतिष्ठा हर्ष, उल्लास व आनन्द के साथ सम्पन्न हो ।
बैठक में अध्यक्ष व आयोजक वगतावरमल लूणिया ने कहा कि सभी कार्यकर्ता प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की मूल कड़ी है । सबके सहयोग से ही यह बहुत बड़ा कार्य मां वांकल की कृपा से निर्वघ्न सम्पन्न होगा । लूणिया ने कार्यक्रम में पधारने पर सभी महानुभावों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर महोत्सव समिति के तमाम संयोजक, सह-संयोजक व सदस्य उपस्थित रहे ।