राजस्थान: थार नगरी बाड़मेर धर्म की नगरी है । जहां घर-घर ही नही बल्कि पग-पग पर धर्म के देवालय, जिनालय आदि विद्यमान है। इसी कड़ी में थार नगरी बाड़मेर की दुर्गा रेजिडेन्सी में आगामी 20 फरवरी से 22 फरवरी के मध्य तीन दिवसीय श्री वांकल माता मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होना है। वगतावरमल राणामलजी लूणिया परिवार की ओर से निर्मित श्री वांकल मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा का आगाज 20 फरवरी को वैदिक विधि-विधान से होगा। महोत्सव समिति के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की समस्त प्रकार तैयारियां युद्धस्तर जारी है। 20 फरवरी से प्रारम्भ हो रहे तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए कार्यालय का श्रीगणेश 16 फरवरी को होगा। महोत्सव के प्रथम दिवस सुबह प्रायश्चित हेमाद्रि प्रयोग, मण्डप प्रवेश पीठ पूजा, गणपति पूजन के बाद दोपहर में जल यात्रा व आरती तथा रात्रि में सुप्रसिद्ध भजन गायक प्राकश माली एण्ड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक माताजी के भजनों की शानदार प्रसतुतियां दी जायेगी।
वहीं दूसरे दिन 21 फरवरी को सुबह भव्य शोभायात्रा, दोपहर में सांझी व मेहन्दी का आयोजन सुपसिद्ध गायकि खुशबू कुम्भट एण्ड पार्टी करवाया सम्पन्न करवाई जायेगी। वहीं रात्रि में सुप्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव एण्ड पार्टी द्वारा भक्ति संध्या का आयोजन होगा। तथा महोत्सव के तीसरे दिन 22 फरवरी को श्री वांकल की प्राण-प्रतिष्ठा शुभ-मुहुर्त में सम्पन्न होगी। प्रचार संयोजक कपिल मालू ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव में सभी जैन बन्धु-माताएं-बहिनें सादर आमंत्रित है। बाड़मेर से दुर्गा रेजिडेंसी आने-जाने हेतु उचित स्थानों पर वाहनों की व्यवस्था की गई है।