पूर्णिया : डुमरी गांव में 21 फरवरी से 3 मार्च तक श्रीमदभागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है । इस महाकथा को संपन्न कराने वृदावन से कथावचक के रूप में संत कन्हैया दास राधेय जी महाराज का पदार्पण होगा । उक्त बातों की जानकारी सखीचंद मंडल ने दी । उन्होंने कहा कि इस गांव में भी श्रीमदभागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है ।
यह कार्यक्रम 21 फरवरी को कलष यात्रा के साथ षुरू होगा । इस दौरान सभी दिन कथावचक संत कन्हैया दास राधेय जी महाराज प्रतिदिन कथा सुनाकर भक्तों में ज्ञान का गागर घोलेंगे। कथाओं में भगवान श्रीकृश्ण की रासलीला सहित गीता के उपदेषों का वर्णन होंगे ।
Tiny URL for this post: