पूर्णिया: श्रीराम सेवा संघ द्वारा आज एक बड़ी आमंत्रण यात्रा निकाली गई, इसमें सैकड़ों कारें, जीप तथा बाइक शामिल थे। सभी गाड़ियों पर भगवा झंडा तथा श्रीराम सेवा संघ का स्टीकर लगा हुआ था।इस यात्रा का संचालन राणा प्रताप सिंह, आतिश सनातनी, राहुल राज सहित कई अग्रणी भूमिका में रहने वाले लोग कर रहे थे। यह यात्रा जिला स्कूल से निकलकर, खीरू चौक, लखन चौक, आर एन साव चौक, गिरजा चौक होते हुए मधुबनी चौक तक गई। फिर यहां से डॉलर हाउस चौक, न्यू सिपाही टोला चौक, पोल्टेकनिक चौक, रजनी चौक होते हुए लाईन बाजार से खुशकीबाग, जिरोमाईल से सोनौली चौक, सिटी, रामबाग, पंचमुखी मंदिर से गुजरते हुए फोर्ड कंपनी के बाद जिला स्कूल में समापन हुआ। इस दौरान जय श्री राम के नारे लगते रहे। सड़क के दोनो किनारे लोगों की उत्सुकता देखने को मिली।

