पूर्णिया: सदर थाने में एक केस के मामले में नेपाल की एक महिला से 5000 घूस लेने तथा उसे बार-बार तंग करने एवं धमकी देने के कारण पूर्णिया सदर थाना की एस आई अन्नू कुमारी को पूर्णिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सस्पेंड कर दिया है। पुलिस के पास उक्त पीड़ित महिला द्वारा स्क्रीनशॉट, पैसे भेजने का सबूत तथा चैटिंग एवं मोबाइल रिकॉर्डिंग दिखाई गई जिसे एसपी ने पूर्णिया सदर डीएसपी को जांच के लिए भेजा। जांच के बाद यह बात सही पाई गई और पूर्णिया एसपी ने कार्रवाई कर दी।
उक्त पीड़ित महिला बार-बार नेपाल से पूर्णिया थाने आती थी और उसे एस आई अन्नू कुमारी नहीं मिलती थी। दरअसल उस महिला द्वारा सदर थाने में एक केस किया गया था। पूर्णिया के एक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर कई महीनो से शारीरिक संपर्क बनाए उसके बाद उस युवक ने दूसरी शादी कर ली.
जिसका प्रमाण देकर उसे महिला ने सदर थाने में केस किया था जिसका आई ओ एस आई अन्नू कुमारी को बनाया गया था। परंतु एस आई अन्नू कुमारी लगातार उस महिला से पैसे मांगने लगी और कोई भी कार्रवाई करने में लगातार महीनो से विलंब कर रही थी और कोई भी जांच रिपोर्ट नहीं सौंप रही थी।
उस महिला ने रो रो कर अपनी व्यथा मीडिया वालों को बताई और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। पीड़ित महिला के अनुसार वह नेपाल की रहनेवाली है ।लगभग एक साल पहले पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रोफेसर कालोनी रामबाग के रहनेवाले एक युवक ने शादी का प्रलोभन देकर उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
बाद में उक्त महिला द्वारा शादी का दबाब दिया जाने लगा तो युवक द्वारा बार बार टाल मटोल किया जाता था और रुकने की बात की जाती थी। इधर नेपाल की महिला को पता चला की युवक ने कुछ दिन पहले ही किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली है।
महिला ने पूर्णिया के सदर थाना में उक्त युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी और करवाई की मांग की। सदर डीएसपी पुष्कर कुमार ने अपने जांच में आरोपी को सही पाया और पूर्णिया एसपी को रिपोर्ट की। उसके बाद पूर्णिया एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एस आई अन्नू कुमारी को सस्पेंड कर दिया।
नेपाल की महिला द्वारा एस आई अन्नू कुमारी के कहने पर एक सीएसपी संचालक जो बायसी का है उसके अकाउंट में 5000 लिया गया। सीएसपी संचालक ने बताया कि थाने के ड्राइवर ने मुझे अपने अकाउंट में पैसा लेने के लिए कहा तब मैं पैसा लेकर उन्हें दे दिया।
उक्त महिला का कहना है कि उसे लड़के पर कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्णिया पुलिस की तरफ से क्योंकि मेरे साथ अन्याय और अत्याचार हुआ है और मैं मानसिक रूप से बहुत परेशान हूं। मुझे पूर्णिया पुलिस पर पूरा भरोसा है कि न्याय मिलेगा।