पूर्णिया : दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को बुनियाद केंद्र धमदाहा में विशेष शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया है। इस शिविर में धमदाहा एवं बनमनखी अनुमंडल के सभी प्रखंडों के लाभुक बैट्री चालित ट्राईसाइकिल के साथ भाग लेंगे। दिनांक:-11अक्टूबर 2023 को बुनियाद केंद्र पूर्णिया सदर में विशेष शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर में पूर्णिया सदर एवं बायसी अनुमंडल के सभी प्रखंडों के लाभुक बैट्री चालित ट्राई साइकिल की मरम्मती कराएंगे। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना ‘‘सम्बल’’ अन्तर्गत पूर्णिया जिले के चयनित चलंत दिव्यांगजन को निःशुल्क बैट्री चालित ट्राई साइकिल प्रदान किया जा रहा है। कुछ लाभुकों द्वारा बुनियाद केन्द्रों एवं अन्य माध्यमों से सूचित किया गया है कि उनके बैट्री चालित ट्राई साइकिल में किसी-न-किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आ गई है। इस समस्या के शीघ्र निदान हेतु जिला पदाधिकारी महोदय के निर्देश के आलोक में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग,पूर्णिया द्वारा ट्राईसाइकिल आपूर्तिकर्ता‘‘भारतीय कृत्रिम अंग निगम लिमिटेड’’ (ALIMCO), जी0 टी0 रोड, कानपुर से सम्पर्क स्थापित कर तिथि निर्धारित किया गया।
आपूर्तिकर्ता द्वारा दिनांक-10.10.2023 को बुनियाद केन्द्र, धमदाहा एवं दिनांक-11.10.2023 को बुनियाद केन्द्र, पूर्णिया सदर में विशेष शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया है। जिसमें बैट्री चालित ट्राई साइकिल के मरम्मती एवं अन्य तकनीकी समस्याओं का निदान किया जाएगा। इस लिए सम्बन्धित दिव्यांगजनो को सूचित किया जाता है कि वे उक्त तिथि को अपने संबंधित बुनियाद केन्द्र के विशेष शिविर में पहुंच कर अपने बैट्री चालित ट्राईसाइकिल को ठीक करवा लें। उक्त तिथि को संबंधित लाभुक बुनियाद केंद्र पर बैट्री चालित ट्राई साइकिल के साथ-साथ आधार कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र (udid) कार्ड की छाया प्रति साथ लेकर आएंगे। उक्त आशय की जानकारी सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग पूर्णिया द्वारा दी गई है।
Tiny URL for this post: