सहरसा, अजय कुमार: जिले के सिमरी बख़्तियारपुर-सहरसा मुख्य सड़क मार्ग के भौरा चौक के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक पचपन वर्षीय बृद्ध महिला को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी महिला को अनान फानन में ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख़्तियारपुर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि महिला सड़क पर पैदल चल अपने घर जा रही थी। जैसे ही वह अपने घर के समीप पहुंची कि सहरसा की और से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी महिला की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के ही भौरा गांव निवासी सुगंधी रजक की पत्नी राधा देवी (55) के रूप में की गई है। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।