उदघाटन मैच इस्लामपुर की टीम ने जीता
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: खेल ना सिर्फ प्रतिर्स्पधा पैदा करता है, बल्कि सदभाव भी पैदा करता है। उक्त बातें जिला जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता लिटिल झा ने प्रखंड के डोभा मिलिक पंचायत के फुलकियाटोला में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन करते हुए कही। यह बता दें कि इस गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आठ टीमें भाग ले रही हैं। खेल 12 ऑवरों का होगा। इस खेल के उदघाटन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला जदयू के वरिष्ठ नेता लिटिल झा मौजूद थे। खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि लिटिल झा ने फीता काटकर किया। खेल का प्रारंभ कांप एवं इस्लामपुर डोभा के बीच शुरू हुआ। इसके लिए अंपायर के द्वारा टॉस के साथ किया गया।
टॉस कांप के कप्तान राजा ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। कांप की टीम 9 ऑवर में ही 52 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जबकि जवाब में उतरी इस्लामपुर की टीम के कप्तान मलिंगा के फौज ने महज 7 ऑवर एवं छः विकेट पर अंपनी पा ली। मौके पर मुख्य अतिथि लिटिल झा ने कहा कि खेल ना सिर्फ प्रतिर्स्पधा पैदा करता है, बल्कि वह आपस में सदभाव भी पैदा करता है। इसलिए सभी प्रकार के खेल होते रहने चाहिए। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि देवल राम, मुनिलाल शर्मा, समिति सदस्य महेंद्र शर्मा, दिनेश शर्मा सहित सैकडो की संख्या में स्थानीय खेल प्रेमी उपस्थित थे।