पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: रूपौली थाना में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष मो0 अमजद अली को पत्रकार संध ने उनके आगमन पर स्वागत किया है तथा आशा व्यक्त की है कि पूर्व की तरह क्षेत्र में सुरक्षा, शांति एवं सौहार्द कायम रहेगा। राष्ट्रीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार ने थाना में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष मो0 अमजद अली को बुके देकर शनिवार को उनके आगमन पर स्वागत किया। उन्होंने स्वागत करते हुए कहा कि रूपौली क्षेत्र हमेशा से ही अमन एवं शांति का पैगाम देता रहा है। छिटपुट घटनाओं को छोड दें तो, यहां शांति ही रही है। उनकी पदस्थापना से निश्चित ही लोगों में उनके प्रति और विश्वास बढेगा। उन्होंने यह भी अपील की कि वर्त्तमान में सबसे ज्यादा अगर लोग पीडित हैं, तो वह है यहां के बच्चों में नशे की लत, जिसपर लगाम लगाने की जरूरत है।
यहां की नई पीढी नशे की चपेट में आते जा रहे हैं, इसलिए इन्हें नशे से बचाना जरूरी है। कुछ इसी को लेकर एक भरोसे एवं विश्वास के साथ लोगों की नजरें उनपर टिकी हुई हैं। वे पूरे विश्वास के साथ आशा करते हैं कि लोगों को संपूर्ण सुरक्षा के साथ-साथ, सामाजिकता का निर्वहन पूरी मुस्तैदी से करेंगे। थानाध्यक्ष मो अमजद अली ने भरोसा दिलाया कि वे लोगों के विश्वास को बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोडेंगे। इस अवसर पर स्टार टॉप न्यूज सोनु कुमार, एसजीएल न्यूज मो ग्यासुदीन, राष्ट्रीय न्यूज नेटवर्क सूरज कुमार सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: