पूर्णिया: आज जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार पूर्णिया द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा आस्था मन्दिर से मरंगा तक स्ट्रीट लाइट के कार्य को फरवरी 2024 तक पूर्ण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया को दिया। साथ ही आस्था मन्दिर के पास सड़क की क्रॉसिंग स्पष्ट नहीं रहने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इससे बचाव हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया को यातायात नियमों के अनुसार सड़क पर डिवाइडर लगाने का निर्देश दिया गया।
यह भी निर्देश दिया गया कि स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य अचूक रूप से निर्धारित समय सीमा में करें। कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग,पुर्णिया को निर्देश दिया गया कि स्ट्रीट लाइट लगाने के क्रम में सड़क छतिग्रस्त नहीं हो इसका भी ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा की स्ट्रीट लाइट के लग जाने से पूर्णिया स्मार्ट सिटी की तरफ कदम बढ़ा देगा। यह स्ट्रीट लाइट ऑटोमेटेड होने के कारण दिन में रोशनी कम होने पर स्वतः जलने लगेगा। निरीक्षण के दौरान, नीरज नारायण पाण्डेय, डायरेक्टर, डीआरडीए, पुर्णिया अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया उपस्थित थे।