सुनील कुमार,सुपौल (ANG INDIA NEWS) : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर भाजपा के डिजिटल रैली के विरोध में सुपौल राजद जिला महासचिव विवेक कुमार यादव के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं संग थाली-कटोरा बजाकर गरीब अधिकार दिवस मनाया।
कहा कि गरीब भुख के कारण मर रहे है। नीतीश-मोदी सत्ता के लिए डिजिटल रैली कर रही है।
वहीं छात्र राष्ट्रीय जनता दल राघोपुर ईकाई द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर वरीय छात्र नेता प्रांजल यादव के नेतृत्व में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुपहा देवीपुर स्कूल के मुख्य द्वार पर श्रमिक के सम्मान में थाली पिट गरीब अधिकार दिवस मनाया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा की कोरोना काल में लोग बीमार भूख बेरोजगारी से मर रहे हैं और एनडीए की सरकार संवेदनहीन हो कर डिजिटल रैली कर रही है जो अत्यंत ही दुःखद है।इस मौके पर उज्जवल आर्य, किशन यादव, आदित्य मेहता, उज्जवल यादव, असलम, प्रिंस यादव, आनंद झा, आयुष मेहता, गोलू यादव, राजा चौधरी, इश्राफिल एवम् मुरली चौधरी
राजू यदुवंशी, रजनीश यादव,शुभम सम्राट,त्रिलोचन, सुनील यादव,प्रभाष यादव,संजय यादव,सुनील कुमार, आशीष बाबू,अंकित यादव ,दीपक कुमार, राहुल ,अमित आनंद,रूपेश यादव, सहित छात्र राजद के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।