पूर्णिया, किशन भारद्वाज: छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष माणिक आलम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है पूर्णियां विश्वविद्यालय की यूएमआईएस एजेंसी सुस्त मुद्रा में चलती है और उन्हें छात्रों के भविष्य की कोई चिंता नही है। प्रतिदिन विश्विद्यालय व परीक्षा विभाग का चक्कर सैकड़ों छात्र छात्राएं लगाने को मजबूर हैं। लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नही हो पाता है। श्री माणिक आलम ने सवाल उठाया कि आखिर किसके इशारे पर यूएमआईएस काम करती है। जो विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के आदेश को मानना तो दूर उनकी बातों को सुनकर भी सुस्त मुद्रा में रहती है। श्री माणिक आलम ने कहा कि हाल ही में जारी हुए स्नातक पार्ट 3 के परीक्षा परिणाम में बहुत से छात्र छात्राओं का परीक्षाफल वेबसाइट पर अपलोड किया गया है तो बहुत छात्र छात्राओं का परिणाम अपलोड नही किया गया। जिससे छात्र-छात्राएं दिग्भ्रमित है।
जिन छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर अपलोड नही किया गया है वे छात्र छात्राएं अपने भविष्य को अंधकार में जाता देख विश्वविद्यालय का चक्कर काट रहे हैं। श्री माणिक आलम ने बताया कि इस मामले पर पूर्णियां विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो० विनय कुमार सिंह व उप परीक्षा नियंत्रक ऐ० के० पांडे से बातचीत हुई है। उन्होंने बताया कि सभी छात्र छात्राओं का टीआर कॉलेज भेजने की प्रक्रिया चल रही है। छात्रों को परेशान होने की जरूरत नही है । 3-4 दिनों में सभी कॉलेजों में टीआर पहुंच जाएगा। जिन छात्र छात्राओं का मार्कशीट वेबसाइट पर अपलोड नही किया गया है। उन छात्रों को भटकने की भी आवश्यकता नही है ।
Tiny URL for this post: