सहरसा, अजय कुमार: शहर के पोल्टेकनिक ढाला स्थित शिक्षा आश्रम कोचिंग संस्थान में शुक्रवार को इंटर सांइस में सफल प्रतिभागियो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एकलव्य स्कूल के डायरेक्टर शिक्षाविद डॉ मुकेश कुमार सिंह, सुभाष प्रसाद सिंह, मुकुल भारती, राजू सिंह, रंजीत सिंह, राज किशोर प्रसाद द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए सफल छात्र छात्राओं को मेडल एवं उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। संस्थान के संस्थापक निशांत कुमार एवं डायरेक्टर सतीश भार्गव ने बताया कि इस कोचिंग की स्थापना 2019 में की गई थी। जबकि पटना में 2014 से ही संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इंटर साइंस परीक्षा में मुस्कान कुमारी 447 यस माधव 424 एवं अनुराग कुमार 414 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर मे अपना स्थान बनाया। उन्होंने कहा कि 2022 में 27 छात्र-छात्राएं सफल हुए। जिसमें जिला टॉपर शिवानी हुए। वहीं 2023 में 107 छात्र-छात्राएं सफल हुए।
उन्होंने बताया कि इस कोचिंग में अनुभवी शिक्षक संजीव कुमार, डॉक्टर प्रतीक परासर, सचिन कुमार एवं अजय कुमार के द्वारा 11वीं,12 वीं, नीट,जेईई एवं एग्रीकल्चर की पढ़ाई होती है। अभी वर्तमान में 12वीं में 110 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां साइंस विषयों के हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होती है। इस अवसर पर अतिथियो ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई में सफलता के लिए इंटेलिजेंट होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि सफलता के लिए मेहनती होना आवश्यक है।क्योकि निरंतर अभ्यास ही सफलता का मूलमंत्र है।अतिथियों ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर बधाई देते हुए आगे जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। इस अवसर पर जिला टॉपर छात्रा मुस्कान कुमारी, यस माधव,अनुराग कुमार ने बताया कि शिक्षा आश्रम के सभी प्राध्यापक पुरे मनोयोग से पठन-पाठन में सहयोग करते हैं। जिसके कारण हम लोग उन से प्रेरित होकर कठिन मेहनत कर सफलता पाई है। इस सफलता में संस्थान के प्राध्यापक एवं अभिभावक माता पिता का आशीर्वाद शामिल है।