सहरसा, अजय कुमार: शुभ सीता फाउंडेशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय मैथिली लिटरेचर फेस्टिवल का सफल आयोजन मुंबई मे किया गया। कार्यक्रम के आयोजक विनोद कुमार झा, दीपक झा, मनोरमा कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सतरह वैचारिक सत्र में एक सौ से अधिक साहित्यकार, विद्वान, चित्रकार, रंगकर्मी, फिल्मकार और शिक्षा शास्त्री ने अपनी सहभागिता दी। इस अवसर पर विभिन्न पुस्तक एवं कला का भी प्रदर्शन किया गया। साथ ही साथ कई मैथिली पुस्तक का भी लोकार्पण किया गया। वही इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कर ओटीटी पर उपलब्ध किया गया। तीन दिनो तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में मैथिली गायक संजीव कश्यप नें एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शको का मन मोहा।
इस अवसर पर उन्हे प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्री कश्यप नें आयोजको के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैथिली भाषा के संरक्षण व संवर्धन के लिए इस तरह के कार्यक्रम विभिन्न जगहो पर समारोह आयोजित किया जाना आवश्यक है। जिससे आने वाली पीढियो को मैथिल संस्कृति व परम्परा का ज्ञान हस्तांतरण हो सके। ज्ञात हो कि पांचवें मैथिली लिटरेचर फेस्टिवल में जिले के कई साहित्यकार व मैथिली अभियानी भाग लेकर अपनी सहभागिता निभाई।