सहरसा, अजय कुमार: सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष में शुक्रवार को शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की एक बैठक की गई। जिसमें स्नातकोत्तर विभाग की वर्ग व्यवस्था राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी के विदाई समारोह को लेकर की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने की। 2 मई को विश्वविद्यालय छात्र कल्याण डीन डॉ राज कुमार सिंह के साथ छात्र छात्राएं एवं अभिभावक के साथ एक वार्ता रखी गई है। इस कार्यक्रम के अलावे 3 मई को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विशेषताएं को लेकर एक सेमिनार का आयोजन महाविद्यालय में कराने का निर्णय लिया गया।
सेमिनार के मुख्य वक्ता कुलपति प्रो डॉ आर के पी रमण रहेंगे। साथ ही अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का विदाई समारोह होना महाविद्यालय द्वारा होना सुनिश्चित किया गया है। बैठक में डॉ कुमारी अनुजा ,डॉ कुमारी सीमा, डॉ दिलीप कुमार सिंह, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ अजीत कुमार सिंह, डॉ राज कुमार सिन्हा, डॉ सुधीर कुमार सिन्हा, डॉ नरेंद्र प्रसाद यादव, डॉ संजय कुमार चौधरी, डॉ सुनील कुमार,डॉ आर्य सिंधु , शैलेंद्र कुमार ,प्रधान सहायक,ओमप्रकाश सिंह,मनीष कुमार सिंह, बब्बन सिंह उदय कुमार आदि उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: