पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: 10 फरवरी को जिला स्कूल के प्रांगण में रुपौली के सभी शिक्षक मशाल जुलूस निकालेंगे इसको लेकर रूपौली प्लस टू विद्यालय के प्रांगण में सभी शिक्षकों ने बैठक की इस बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षक संघ अध्यक्ष पवनजे कुमार जायसवाल एवं टेट शिक्षक अध्यक्ष नितेश कुमार ने किया। बैठक का संचालन संचालन शम्स तबरेज जी ने किया । शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता द्वय ने कहा कि शिक्षक अपने मान सम्मान और आधिकार के लिए लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने और धरना प्रर्दशन करना मौलिक अधिकार है, इसी बीच शिक्षा विभाग द्वारा डराने धमकाने का पत्र निर्गत किया जाना असंवौधनिक हैं। सरकार अविलंब बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा दे। शिक्षकों पर जुल्म करना बन्द करें अन्यथा 10 faubary को जिला मुख्यालय पूर्णियां पर मशाल जुलूस एवन १३ फरवरी को विधान सभा का घेराव किया जायेगा। सभी सीआरसी जोर सोर से पूर्णियां में मशाल जुलूस को सफल बनाने का आह्वान किया और सभी शिक्षकों को सक्षमता फॉर्म नहीं भरने का अनुरोध किया ! वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक उपेन्द्र जायसवाल ने सभी का मनोबल बढाया ! इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे !
Tiny URL for this post: