पूर्णिया: बाड़मेर ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथ. विद्यालय झेरंडी नाड़ी में शिक्षा विभाग व भारती फाउंडेशन व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से संचालित सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम के अंतर्गत 10 दिवसीय सत्य भारती स्किल फेस्ट 2023-24 का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। भारती फाउंडेशन प्रतिनिधि हितेश कुमार शर्मा ने बताया कि इन विद्यालयों में परीक्षा परिणाम के बाद ग्रीष्मावकाश में 17 मई से 26 मई तक सुबह 8 बजे से 11 बजे तक समर कैम्प में सत्य भारती स्किल फेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें 10 दिनों में करीब 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस आयोजन मे प्रतिदिन पृथक -पृथक गतिविधियों का आयोजन हुआ जिसमें अन्ग्रेजी में अपना परिचय, हाव भाव से गीत कविताएं करना, अभिव्यक्ति व्यक्त करना,आर्ट एन्ड क्राफ्ट, कबाड़ से जुगाड़ व सृजनात्मक कौशल, घरेलु साज सज्जा, अवलोकन करना जैसे प्रमुख कौशलो पर काम हुआ। शिक्षक हर्जिराम इस केम्प के प्रभारी रहे। शिक्षक कस्तूर राम व अजीम प्रेम जी फाउंडेशन से सज्जन, सशांती, कोमल व श्रुति द्वारा भी विध्यार्थीयों को विभिन्न गतिविधियाँ करवाई गयी।
दसवें दिन आयोजन के समापन पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाध्यापक, शाला प्रबंधन समिति – सदस्यों और अभिभावकों के द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये गये और भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्किल फेस्ट कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा गया कि विद्यार्थियों को ऐसे अवसर मिलने से ही सर्वांगीण विकास सम्भव हो सकता है और उन्होंने विद्यार्थियों के द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया और उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाये दी। प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार द्वारा समय समय पर इन कैम्पों का अवलोकन किया व भारती फाउंडेशन व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा किये जा रहे सहयोग की प्रसंशा की।
