पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ टीईटी शिक्षक 27 मार्च को पटना में आंदोलन करेंगे। इसको लेकर प्रखंड के सभी टीईटी शिक्षकों ने अपने कार्यालय में बैठक की। इसका नेतृत्व प्रखंड टीईटी शिक्षक संघ अध्यक्ष नीतेश कुमार कर रहे थे। मौके पर अध्यक्ष नीतेश कुमार ने सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की दोहरी नीति समझ से बाहर है। कुछ इसी को लेकर 27 मार्च को विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में कहा कि शिक्षकों के वेतन कटौती, नवनियुक्ति शिक्षकों को ग्रेड पे की बाध्यता समाप्त करने, पारा 78 के तहत राज्यकर्मी का दर्जा देने, पुरानी पेंशन लागु करने, स्थानांतरण की सुविधा देने सहित अनेक ऐसी मांगे हैं, जो सरकार से वर्षो से मांग होती रही है।
उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील की कि आज जिस प्रकार प्रखंड टीईटी शिक्षक संघ सभी शिक्षकों के हक के लिए बिना स्वार्थ खडा रहता है, आज जरूरत है कि वे 27 मार्च को पटना जरूर चलें तथा इसी तरह की एकता का प्रदर्शन करें तथा अपना हक प्राप्त करें। मौके पर आलोक श्रीवास्तव, गोविंद कुमार, अमित कुमार, बमभोला कुमार सिंह, संजय कुमार, चितरंजन ठाकुर, अरविंद कुमार, मनोज कुमार, अभिशेक कुमार सिंह, दीपक कुमार, अभिशेक कुमार, वेदव्यास, गौतम रत्न, डेजीकुमारी, सुबोध कुमार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
Related: what personality type is adrien agreste, st thomas virgin islands, vernard hodges married, cancer love horoscope for today and tomorrow, kadena air base building number map, flight school orlando executive airport, moda del mar orleans matte ceramic tile, dell d6000 vs d6000s difference, la cienega tennis center reservations, coldplay music of the spheres setlist tour, what does katrina mean in hebrew, programang pang ekonomiya brainly, hm day spa orland park, il, yummy tummy food truck, st michaels wine fest 2022,