- 2622वें महावीर जन्मकल्याणक के उपलक्ष में एक घर एक पौधा अभियान में लगेंगें 2622 पौधे
- 02 अप्रैल को महावीर वाटिका से होगा शुभारम्भ
राजस्थान: थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा व स्वच्छ बनाने को लेकर जैन युवा संगठन, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से पिछले चार-पांच वर्षां से लगातार पौधारोपण कर आमजन को सजग और प्रेरित किया जा रहा हैं। जिस कड़ी में इस बार भगवान महावीर स्वामी के 2622वें जन्म कल्याणक के उपलक्ष में जैन युवा संगठन, बाड़मेर एवं श्री माता राणी भटियाणी जी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अभियान के तहत् बाड़मेर शहर में डोर टू डोर 2622 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि थार नगरी बाड़मेर को खूबसूरत व हरा-भरा शहर बनाने को लेकर हमारी टीम लगातार पौधारोपण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का कार्य कर रही है। जिसके माध्यम से विगत वर्षां में शहर के अलग-अलग वार्ड़ां में बड़ी संख्या में पौधे लगाएं जा चुके है, जो आज भी अपने अस्तित्व में है । जिस कड़ी में इस बार जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी के 2622वें जन्म कल्याणक के निमित बाड़मेर शहर में जन-सहयोग से 2622 पौधे लगाने का लक्ष्य एवं संकल्प लिया गया है। इस अभियान का शुभारम्भ 02 अप्रैल को महावीर वाटिका से होगा। एक घर एक पौधा अभियान से जुड़ी टीम का लक्ष्य थार नगरी, बाड़मेर को ग्रीन व क्लीन सिटी बनाने का है।
टीम के सदस्य हरीश बोथरा ने बताया कि बाड़मेर शहर में पौधारोपण को लेकर अलग-अलग स्थानों का चयन कर व्यस्थित पौधारोपण किया जायेगा ताकि शत प्रतिशत पौधों को जीवन प्राप्त हो सके। मात्र आंकड़ों में ही पौधारोपण न हो इसके लिए पौधारोपण के साथ-साथ पौधे को पालने व बड़ा करने की जिम्मेदारी भी तय की जायेगी। वहीं संकरी व छोटी गलियों, विद्युत तारों के नीचे तथा बन्द घरों के आगे पौधारोपण किसी स्थिति में नही किया जायेगा। इस बार पौधारोपण को बेहतर एवं व्यस्थित तरीके से करने का भी संकल्प लिया गया है। बड़े स्तर पर होने वाले पौधारेपण को लेकर अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन, टीम के सदस्य पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण सेठिया, पार्षद दिनेश भंसाली, पार्षद सुनिल सिंघवीं, हरीश बोथरा, गौतम बोथरा, स्वरूपचन्द रणधा, जोगेन्द्र वडेरा, चन्द्रप्रकाश छाजेड़, सुरेश श्रीश्रीमाल तेजमालता, विपुल बोथरा, राकेश मालू, दिनेश बोहरा, पत्रकार देवराज, मुकेश धारीवाल, हंसराज सोनी, मनोज छाजेड़, पवन लालण, प्रेम भंसाली, विक्रम धारीवाल, लूणकरण धारीवाल, संजय संखलेचा, प्रकाश विश्नोई, सम्पत बोथरा, डालूराम सजू, महावीर जैन कमलेश शर्मा, जगदीश पारख, महावीर जैन, प्रवीण श्रीश्रीमाल, गौतम जैन, पवन बोथरा, जितेन्द्र भंसाली, सुनिल रामधारी, अशोक खान, बाबुलाल, कैलाश सेठिया, अंकित छाजेड़, अशोक संखलेचा, महावीर जैन, गौतम एन बोथरा, संजय भंसाली सहित बड़ी संख्या में युवासाथी एवं भामाशाह तैयारियों में जुट चुके है ।