सहरसा, अजय कुमार: जिले के सोनवर्षाराज थाना परिसर स्थित महावीर मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ आगामी 30 मार्च को बजरंगबली के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हेतु चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार से प्रारंभ हो गया। मंगलवार को 151 कन्या व महिलाओं द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई। मंदिर से निकली कन्या व महिलाओं द्वारा सुगमा चौक स्थित तिलाबें नदी से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अपने अपने कलशों में जलभर कर सोनवर्षा बाजार भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंच अपने अपने कलशों को स्थापित किया। इस दौरान जयश्रीराम के उद्घघोष से सारा माहौल धार्मिक बन गया।
नगर पंचायत सोनवर्षा के लोगों द्वारा किएं जा रहे इस धार्मिक अनुष्ठान के बाबत कार्यक्रमों का संचालन कर रहे समाजसेवी अजय सिंह ने बताया की 29 को गंगा जल समैत अन्य कई नदियों से लाएं गए जल से बजरंग बली कज प्रतिमा का महास्नान तथा 30 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा के साथ 24 घंटे की रामधूनी का आयोजन निर्धारित है। जबकि 31 मार्च को रामधूनी की समापन के साथ ही भंडारे का आयोजन किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सारा वैदिक विधि विधान आचार्य सुमन ठाकुर के अगुवाई में 11 विभिन्न पंडितों द्वारा सम्पन्न करवाया जाएगा। मंदिर के लिए बजरंगबली की साढ़े पांच फीट की संगमरमर की प्रतिमा गया के कारिगरों द्वारा तैयार की गई हैं।
Tiny URL for this post: