सहरसा, अजय कुमार: शिक्षक की योग्यता एवं क्षमता के बल पर ही छात्र-छात्राओं का बेहतर विकास संभव है। शिक्षकों को नियमित रूप से प्रतिदिन बच्चों को 5 शब्द जरूर सिखाएं। जिससे वह अथाह शब्दों के भंडार से परिचित हो सके।नैतिकता पूर्ण शिक्षा देना शिक्षक व अभिभावक दोनों का ही महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। बच्चों में प्रेरणा जगाने की जरूरत है। बच्चे स्वत: ही पढ़ाई में अपना मन लगाएंगे। उक्त बातें राजद नेता पूर्व वीडियो गौतम कृष्ण ने शुक्रवार को रिफ्युजी कालोनी स्थित सहरसा पब्लिक स्कूल के आठवें स्थापना दिवस पर बच्चों एवं अभिभावको को संबोधित करते हुए कई कहीं। उन्होंने कहा कि गरीबो के लिए सबसे बड़ी पूंजी शिक्षा है। शिक्षा के बदौलत निर्धन से निर्धन छात्र छात्रा रातो रात मशहूर हो जाता है। शिक्षा और संस्कार की बदौलत वह नायक बन जाता है। छोटे-छोटे बच्चों को संबोधित करते हुए कहा शिक्षा स्थाई संपत्ति है।विद्या कभी घटने वाला नहीं है।ना इसे कोई चोरी कर सकता है।ना इसे कोई छीन सकता है।वही स्कूल के निदेशक इंजीनियर राजेश यादव ने अतिथियों का स्वागत कर मेधावी बच्चों के बीच शील्ड देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा पाने के लिए बड़े-बड़े बिल्डिंग की आवश्यकता नहीं है बल्कि अच्छे शिक्षकों की आवश्यकता है।
जिसके कारण छोटी जगहों से बड़ी संख्या में छात्र देश की प्रतियोगिताओं में सफल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में सीबीएससी माध्यम से प्ले से लेकर दसवीं तक के छात्र छात्राओं की बेहतर पढ़ाई की जाती है। वही नवोदय नेतरहाट सैनिक स्कूल पॉलिटेक्निक एवं आईआईटी प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में कराई जाती है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी की निगरानी में छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल की भी व्यवस्था की गई है।इस अवसर पर प्राचार्य चांदनी कुमारी, वाइस प्रिंसिपल ममता सिंह, सह निर्देशक दीपक यादव, पंचायत समिति सुशील चौधरी, अभिषेक गजेंद्र मुन्ना ने भी संबोधित करते हुए छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर गायिका दीक्षा झा एवं सत्यम मैथिल के द्वारा स्वागत गान एवं भगवती गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पुष्पांजलि प्रिया, रेशमी सिंह, रेखा चौधरी, बृजेश कुमार, पप्पू कुमार, सुशील कुमार, दीक्षा कुमारी, सत्यम कुमार सहित अन्य मौजूद थे।