सहरसा, अजय कुमार: जिले के बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के रामजानकी ठाकुरबाड़ी सरबेला तेलियाहाट में आयोजित नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ के दौरान मेला देखने पहुंचे युवक की हुई बाईक चोरी मामले में महज ओपी पुलिस को एक महिने बाद अन्तर जिला से बाईक सहित चोर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चोर मधेपुरा जिला के सिंघेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरीपुर वार्ड नंबर 12 निवासी चन्देश्वरी दास के पुत्र 25 वर्षीय गोपी कुमार के रुप में हुई है। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात्रि सिंघेश्वर थाना क्षेत्र के मझौवा तीन मुहानी सड़क पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चोर से पुछ ताछ किया जा रहा है।
चोरी की बाईक का नंबर प्लेट बदलक बाईक चला रहा था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। अनुसंधानकर्ता विजय राम ने बताया कि बाईक बरामद किए गए हैं अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है जिससे पुछ ताछ किया जा रहा है। बाईक चोरी मामले में 14 मार्च 23 को ओपी में अज्ञात के बिरुद्ध प्राथमिकी 103/023 दर्ज किया गया था। अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना पर बाईक बरामद किया गया है।