पूर्णिया: मतगणना के लिए सभी स्तरों पर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतगणना कार्य स्वच्छ निष्पक्ष एवं पारदर्शी के साथ संपन्न कराने को लेकर दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए है। वही आज निर्वाची पदाधिकारी, कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सह आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया, मनोज कुमार द्वारा खेल भवन मरंगा में बनाए गए मतगणना केंद्र की सभी आवश्यक तैयारियों का भौतिक निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में आयुक्त द्वारा नियंत्रण कक्ष मतगणना अभिकर्ता एवं मतगणना कर्मी प्रवेश द्वार तथा मीडिया केंद्र का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा खेल भवन के द्वितीय तल पर बनाए गए मतगणना हॉल का निरीक्षण किया गया, जहां पर 14 टेबल के माध्यम से मतगणना कार्य संपादित किया जाना है।
मौके पर मौजूद सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा मतगणना कार्य एवं विधि व्यवस्था की तैयारियों के बारे में आयुक्त महोदय को अवगत कराया गया। आयुक्त द्वारा मौके पर उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मतगणना का कार्य निर्धारित समय पर तथा निष्पक्ष स्वच्छ एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के दौरान आयुक्त के सचिव, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, नजारत उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा संबंधित कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी मौजूद थे।